यूक्रेन युद्ध का आज 14वां दिन, पोलैंड का ऐलान- अमेरिका के रास्ते यूक्रेन को देगा लड़ाकू विमान
ABP News
यूक्रेन में लगातार जारी हमले के बीच पोलैंड ने कहा है कि वह अपने सभी मिग-29 फाइटर विमान (MiG-29 Fighter Jets) अमेरिका के जरिए यूक्रेन को देने को तैयार है.
रूस और यूक्रेन के बीच आज 14वें दिन भी जंग जारी है. इस बीच रूस ने बुधवार को खारकीव, सूमी, चेर्नीहीव और मारियुपोल में सीजफायर की घोषणा की है. सीजफायर की घोषणा इसलिए की गई है कि ताकि युद्ध में फंसे नागरिकों को वहां से निकाला जा सके. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों को निशाना बना रहे हैं. बड़ी-बड़ी इमारतों, अस्पतालों और यहां तक कि स्कूल भवनों को भी निशाना बनाया गया है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 61 अस्पताल और मेडिकल इक्विपमेंट्स नष्ट कर दिए हैं. रूसी हमले में यूक्रेन में काफी नुकसान पहुंचा है. जानमाल की काफी क्षति हुई है. यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया गया है. इस बीच पोलैंड की ओर से यूक्रेन को फाइटर प्लेन भेजकर मदद की पेशकश की गई है.
अमेरिका ने पोलैंड के प्रस्ताव को ठुकराया