
यूक्रेन में रूसी सेना के घुसने पर क्या कह रहे हैं रूसी नागरिक?
BBC
रूस के हमले के बाद सिर्फ़ यूक्रेन में ही डर और हैरानी का माहौल नहीं है बल्कि रूस में भी ऐसी ही स्थिति है.
सदमा, ख़ौफ़ और हैरानी- ये तीन शब्द गुरुवार को राजधानी मॉस्को और दक्षिणी शहर रोस्तोफ़ में लोगों का मूड बताने के लिए काफ़ी हैं.
यूक्रेन पर आक्रमण के राष्ट्रपति पुतिन के फ़ैसले का समर्थन किया जाए या विरोध, इसे लेकर भी लोग बंटे हुए हैं.
जब अच्छे से तैयार युवा बीबीसी से बात करने के लिए रुके तो उनमें से एक यूक्रेन पर आक्रामण को लेकर बिलकुल निश्चिंत नज़र आया.
वो कहता हैं, "हां हमने सुना है कि कुछ हो रहा है लेकिन क्या हो रहा है ये अभी हम समझ नहीं पाए हैं."
More Related News