यूक्रेन में युद्धः प्रतिबंधों, बहिष्कारों से आहत रूस के लोग क्या बोल रहे हैं?
BBC
यूक्रेन पर हमले की वजह से रूस जो प्रतिबंध और बहिष्कार झेल रहा है उसका आम लोगों पर क्या प्रभाव हो रहा है और वे बोल क्या रहे हैं?
यूक्रेन पर हमले के बाद से दुनियाभर के कला और खेल जगत में रूस का बहिष्कार जारी है. पश्चिमी देशों ने रूस के लिए अपना हवाई क्षेत्र भी बंद कर दिया है.
रूस की मुद्रा गिर रही है और प्रेस की आज़ादी ख़त्म हो रही है.
लेकिन क्या इसका रूस के लोगों पर कोई असर हुआ है, जो अपना अलग भविष्य देखने लगे हैं.
बीजिंग में विंटर पैरालंपिक खेल शुरू होने के एक दिन पहले रूस के एथलीटों पर प्रतिबंध लगा दिया गया. रूस की फ़ुटबॉल टीम इसी महीने पोलैंड के साथ अपना मैच भी नहीं खेल सकेगी.
यही नहीं दुनिया भर के संगीतकार रूस में पहले से तय अपने कार्यक्रमों को रद्द कर रहे हैं.
More Related News