
यूक्रेन में मारे गए छात्र के साथी ने बताया - कर्फ़्यू के बाद खाना लेने गया, फिर नहीं लौटा नवीन
BBC
यूक्रेन के दूसरे बड़े शहर खारकीएव में मारे गए भारतीय युवक नवीन के साथ रह रहे एक छात्र से बीबीसी ने बात की और जानना चाहा कि आख़िर क्या हुआ आज सुबह?
भारत ने यूक्रेन में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि की है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इसकी जानकारी दी है. बीबीसी हिंदी ने मरने वाले छात्र नवीन के साथी से बात की है. उसके साथी ने बताया है कि नवीन बंकर से बाहर खाना लेने सुपरमार्केट गए थे और फिर नहीं लौटे.
इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट में लिखा, "गहरे दुख के साथ हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं कि खारकीएव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मंत्रालय परिजनों के संपर्क में है और उन्होंने परिजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट की है."
बीबीसी ने खारकीएव में नवीन के साथ रहने वाले एक भारतीय छात्र श्रीकांत चेन्नागौड़ा से बातचीत की है. नवीन ने अपने क़रीबी दोस्त श्रीकांत को पैसे ट्रांसफर करने का आग्रह किया था ताकि वो खाना ख़रीद पाएं.
खारकीएव से बीबीसी हिंदी से बात करते हुए मेडिकल स्टूडेंट श्रीकांत ने कहा, "उसने मुझे सुबह 8 बजे फ़ोन किया और पैसे ट्रांसफ़र करने को कहा क्योंकि उसके पास खाने के लिए पैसे कम पड़ रहे थे. वो हम सब के लिए भोजन ख़रीदने गया था."
कर्नाटक में हावेरी ज़िले के रानेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के रहने वाले नवीन पिछले चार साल से खारकीएव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में श्रीकांत के साथ मेडिसिन की पढ़ाई कर रहे थे.