![यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ हो रहा है दुर्व्यवहार? यूक्रेन के राजदूत ने दी सफाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/01/b81c65fd320d19430f7ebe83da7bce3b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ हो रहा है दुर्व्यवहार? यूक्रेन के राजदूत ने दी सफाई
ABP News
युद्ध के इस संकट में यूक्रेन के राजदूत ने भारत और यहां के लोगों का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि रोजाना उनकी एंबेसी के बाहर बड़ी तादाद में लोग फूलमाला और खिलौने रखकर जा रहे हैं.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के साथ यूरोप के देशों के बॉर्डर पर हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर यूक्रेन के राजदूत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन किसी के साथ भेदभाव नहीं करता है. यूक्रेन के लिए सभी देशों के नागरिक एक समान हैं और सभी भारतीय को सुरक्षित भेजने की कोशिश की जा रही है.
यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने राजधानी दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रूस का हमला एक बड़ी त्रासदी है. रूस के बम और मिसाइल पूरे यूक्रेन में गिर रहे हैं. ऐसे में हजारों लाखों की तादाद में लोग यूक्रेन को छोड़कर भाग रहे हैं और पड़ोसी यूरोपीय देश पहुंच रहे हैं. कुछ घटनाएं सामने आई हैं जिसमें शरणार्थियों के साथ बॉर्डर-गार्ड्स ने बदसूलकी की है. ऐसे में बेहद जरूरी है कि सभी शरणार्थी अनुशासन का पालन करें. यूक्रेन के लिए सभी देशों के नागरिक एक समान हैं. उनकी एंबेसी में तैनात मिलिट्री-अटैचे की पत्नी और दो छोटे बच्चों के साथ यूक्रेन बॉर्डर पर फंसे हुए हैं.