
यूक्रेन में नहीं हो रहा सालों से चुनाव, क्या वाकई तानाशाह हो चुके राष्ट्रपति जेलेंस्की, या कोई और वजह?
AajTak
रूस और यूक्रेन के बीच जंग खत्म तो नहीं हुई, बल्कि लड़ाई रोकने की बात कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी जुबानी युद्ध में उलझ पड़े. हाल में उन्होंने यूक्रेन के लीडर वलोडिमिर जेलेंस्की पर तानाशाही का आरोप लगा दिया. ट्रंप कीव में स्थगित चुनावों को लेकर यूक्रेनी नेता को घेर रहे हैं. वहीं लोकप्रियता पर हुआ ताजा सर्वे कुछ और ही कहता है.
डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन और रूस के बीच तीन सालों से चली आ रही लड़ाई को रोकने का जिम्मा लिया तो, लेकिन मामला कुछ अलग ही मोड़ लेता दिख रहा है. ट्रंप न केवल मॉस्को के साथ दिख रहे हैं बल्कि कीव को लताड़ भी रहे हैं. अब उन्होंने यूक्रेन में चुनाव न होने को लेकर वहां राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की को तानाशाह कह दिया. इस देश में पिछले 6 सालों से इलेक्शन नहीं हो सके. लेकिन युद्धरत देशों में यह कितना आम है?
जेलेंस्की को लेकर क्या कहा ट्रंप ने रूसी हमले के बाद जेलेंस्की ने शायद सोचा हो कि इससे ज्यादा बुरा कुछ नहीं होगा, लेकिन इस लीडर के हिस्से अभी और मुश्किलें आनी बाकी थीं. वाइट हाउस में आते ही ट्रंप ने दोनों देशों के बीच चले आ रहे युद्ध को रोकने की बात की. शुरुआत में लगा कि ट्रंप मध्यस्थता करेंगे लेकिन अब तस्वीर कुछ साफ हो चुकी. ट्रंप रूस के नेता व्लादिमीर पुतिन के साथ मिलकर तय करेंगे कि लड़ाई कब और किन शर्तों पर रोकनी है. यूक्रेन, तीन सालों में जिसकी इमारतें जमीन हो चुकीं, उसे इस पीस डील में कहीं शामिल नहीं किया जा रहा.
बात यहीं खत्म नहीं होती. रूस के पक्षधर दिखते ट्रंप यूक्रेनी लीडर के खिलाफ बयानबाजियां तक कर रहे हैं. उन्होंने हाल में कह दिया कि जेलेंस्की बिना चुनाव वाले तानाशाह हैं. उनका कहना है कि जेलेंस्की ने केवल अपनी जिद में देश को लड़ाई में झोंक दिया और लाखों जानें ले लीं. यह आरोप सीधे-सीधे जेलेंस्की की लोकतांत्रिक वैधता पर सवाल उठाता है. लेकिन क्या इस देश में इलेक्शन केवल लड़ाई की वजह से रुका रहा, या कुछ और भी है?
अगर युद्ध न होता तो इलेक्शन को लेकर क्या स्थिति रहती जेलेंस्की अप्रैल 2019 में प्रेसिडेंट चुने गए थे. यूक्रेनी संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति का कार्यकाल 5 साल का होता है. इस हिसाब से अगला इलेक्शन पिछले साल ही हो जाना चाहिए था. हालांकि लड़ाई की वजह से मार्शल लॉ लगा हुआ है और चुनाव पर कोई बातचीत नहीं हो रही. जेलेंस्की ने खुद कहा कि जब तक लड़ाई चलेगी, चुनाव कराना सही नहीं. इससे लोगों की सुरक्षा खतरे में आ सकती है. वहीं ट्रंप का कहना है कि ये सब बहाने हैं क्योंकि असल में स्थानीय लोगों में जेलेंस्की अलोकप्रिय हो चुके हैं.
क्या वाकई घटी है जेलेंस्की की लोकप्रियता ट्रंप के बयानों के बीच कीव इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशियोलॉजी और आइडेंटिटी एंड बॉर्डर्स इन फ्लक्स ने ने एक सर्वे किया. नवंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच हुए सर्वे में 1600 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके अनुसार अब भी लगभग 63 फीसदी लोग जेलेंस्की को अच्छा राष्ट्रपति मानते हैं. इसमें भी 26.1 प्रतिशत लोग जेलेंस्की को पूरी तरह सही मानते हैं, वहीं बड़ा हिस्सा जेलेंस्की के फैसलों को आंशिक सहमति देता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस-यूक्रेन युद्ध पर अपना पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि भारत शांति का पक्षधर है, न्यूट्रल नहीं. मोदी ने दावा किया कि भारत बुद्ध और गांधी की भूमि होने के कारण विश्व उसे सुनता है. उन्होंने कहा कि युद्ध का समाधान युद्धभूमि में नहीं, बल्कि वार्ता की मेज पर ही निकलेगा. प्रधानमंत्री ने ग्लोबल साउथ पर युद्ध के प्रभाव का भी जिक्र किया.

पाकिस्तान में हाल ही में हुए आतंकी हमलों पर एक टीवी डिबेट में पाकिस्तानी मीडिया प्रतिनिधि शाह जी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना फेल नहीं हो रही है. उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान खुद आतंकवाद का शिकार है और इसकी जड़ें हिंदुस्तान में हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से लड़ रहा है और इसे खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है.

पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर पाकिस्तान सेना को निशाना बनाया. BLA के लड़ाकू ने क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सुरक्षाबलों के काफिले पर हमला किया. काफिले में 7 बस और 2 वाहन शामिल थे. बीएलए ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए 90 पाकिस्तानी सेनाओं को मारने का दावा किया. देखें न्यूज बुलेटिन.

बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना पर 4 दिन के भीतर दो बड़े हमले किए हैं. अब ताजा हमला क्वेटा से ताप्तान जा रहे पाकिस्तानी सैनिकों पर हुआ है. BLA ने दावा किया है कि उसने 90 से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. देखें BLA के इस दावे पर रक्षा विशेषज्ञ संजय कुलकर्णी का क्या मानना है.

'हमले का जवाब हमले से, यमनी सेना पूरी तरह तैयार...', ट्रंप की एयरस्ट्राइक के बाद हूती का खुला चैलेंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में ईरान-समर्थित हूतियों पर बड़ा हमला किया, जिसमें कम से कम 32 लोग मारे गए. हूतियों ने इस हमले को

भयंकर तूफान ने अमेरिका के कई राज्यों में भारी तबाही मचाई है, जिसके कारण कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई है. मिसिसिपी के गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में छह लोगों की मौत हो गई और तीन और लोग लापता हैं. उन्होंने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर रात के समय पोस्ट में बताया कि पूरे राज्य में 29 लोग घायल हुए हैं. अर्कांसस में तीन लोगों की मौत हुई है और आठ काउंटियों में 29 लोग घायल हुए हैं. टे