यूक्रेन में जान गंवाने वाले छात्र का शव पहुंचा कर्नाटक के पैतृक गांव, सीएम बोम्मई ने दी श्रद्धांजलि
ABP News
मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि नवीन की मां पार्थिव शरीर को देश लाने के लिए लगातार गुहार लगा रही थीं. शुरू में, हम युद्ध क्षेत्र से शव लाने की संभावना को लेकर भी संशय में थे.
रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) में हुई गोलाबारी में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन का पार्थिव शरीर आज यानी सोमवार को उसके पैतृक गांव हावेरी कर्नाटक पहुंच गया है. नवीन के पैतृक गांव में उनके परिजन उनको अंतिम श्रद्धांजलि दे रहे हैं. उसके बाद नवीन के पार्थिव शरीर को एसएस हॉस्पिटल को दान कर दिया जायेगा.
आपको बता दें कि युद्धग्रस्त यूक्रेन में रूस की गोलाबारी में मारे गए कर्नाटक के एक मेडिकल छात्र का पार्थिव शरीर सोमवार को यहां हवाई अड्डे पर पहुंचा. 'खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी’ में मेडिकल के अंतिम वर्ष के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की एक मार्च को संघर्ष क्षेत्र में मौत हो गई थी.