यूक्रेन में जंग से जुड़े हर सवाल का जवाब, जानिये बीबीसी संवाददाताओं से
BBC
ऐसे में कई सवाल आ रहे हैं, जिनमें यूक्रेन-रूस की जंग के ताजा घटनाक्रम की जानकारी मांगी जा रही है. बीबीसी के संवाददाता आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं.
यूक्रेन में रूस का हमला जारी है. दोनों ओर से दावे-प्रतिदावे किए जा रहे हैं. इस बीच दोनों देशों में सुलह की कोशिश एक बार तेज हुई है. पल-पल बदल रहे घटनाक्रम पर पूरी दुनिया की निगाह है. ऐसे में कई सवाल आ रहे हैं, जिनमें यूक्रेन-रूस की जंग के ताजा घटनाक्रम की जानकारी मांगी जा रही है. बीबीसी के संवाददाता आपके इन सवालों के जवाब दे रहे हैं.
मार्क लोवेन
संवाददाता बीबीसी न्यूज़, यूक्रेन-पोलैंड सीमा से
सवाल - यूक्रेन में कितने विदेशी लड़ाके घुसे हैं? (जॉर्ज मीनाचेरी, केरल )
More Related News