
यूक्रेन में जंग के बीच ऐप्पल ने रूस में रोकी सेल, App Store से हटाए ऐप्स, बंद की ये सेवा
ABP News
टेक कंपनी ऐप्पल (Apple) की ओर से बयान में कहा गया है कि हम यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी हमले को लेकर बहुत चिंतित हैं और यूक्रेन में जारी हिंसा को लेकर पीड़ित सभी परिवारों के साथ खड़े हैं.
यूक्रेन में जारी जंग के बीच दुनिया के कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने पहले ही रूस पर कई कड़े प्रतिबंध लगाए हैं. इस बीच टेक कंपनियां भी यूक्रेन पर हमले के खिलाफ रूस पर शिकंजा कसती दिख रही हैं. रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन में किए जा रहे हमले के बीच Apple ने मंगलवार को रूस में सभी प्रोडक्ट्स की बिक्री (Product Sales) पर रोक लगाने की घोषणा की है. अमेरिका समेत कई पश्चिम देशों की सरकारों और बड़ी कंपनियों ने यूक्रेन पर हमले के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना की है. साथ ही रूस को कई मोर्चे पर अलग-थलग करने की कोशिशें की जा रही है. बैंकिंग, खेल से लेकर वोदका तक पर कई देशों ने और संगठनों ने बैन लगाए हैं.
Apple ने रूस में रोकी प्रोडक्ट्स की सेल