यूक्रेन में अगर आपके भी अपने फंसे हैं तो वहां से निकलने के लिए ये दी जा रही है सुविधा, टोल फ्री नंबर या फोन के जरिए भी किया जा सकता है संपर्क
ABP News
यूक्रेन (Ukraine) और उसकी सीमा के पास के इलाके में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं जिनमें सैकड़ों छात्र भी शामिल हैं. यूक्रेन में फंसे लोगों को लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स संचालित की जा रही है.
यूक्रेन संकट काफी गहरा गया है. रूस और यूक्रेन (Ukraine) के बीच कभी भी जंग छिड़ सकती है. पूर्वी यूक्रेन में रूस की ओर से दो अलग देशों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को मान्यता देने के बाद तनाव और गहरा गया है. यूक्रेन और उसके आसपास के इलाके में भारी संख्या में भारतीय नागरिक (Indian Citizens) रहते हैं. यूक्रेन और उसकी सीमा के पास के इलाके में करीब 20 हजार भारतीय नागरिक रहते हैं जिनमें सैकड़ों छात्र भी शामिल हैं. यूक्रेन में गहराते संकट के बीच भारतीय नागरिकों के लिए भी सुरक्षा को लेकर खतरे की स्थिति बन गई है. एअर इंडिया (Air India) की ओर से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए पहल की गई है.
यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स