
यूक्रेन: मारियुपोल में बमबारी के बीच सड़कों पर शव, न बिजली न पानी
BBC
यूक्रेन के मारियुपोल शहर में लगातार हो रही रूसी बमबारी से हालात गंभीर हो गए हैं, पढ़िए क्या कहते हैं स्थानीय लोग
रूस की सैन्य टुकड़ियों ने यूक्रेन के मारियुपोल शहर को घेर लिया है. और रूसी सेना की ओर से लगातार जारी बमबारी के चलते इस शहर का संपर्क बाहरी दुनिया से टूट सा गया है. शहर में अभी भी कई लोग मौजूद हैं जिनके परिजन उनसे संपर्क साधने की कोशिश कर रहे हैं.
मारियुपोल में पले-बढ़े यूक्रेन के एक सांसद दिमित्रो गुरिन के माता-पिता भी इस समय शहर के अंदर ही फंसे हुए हैं. और गुरिन अब से चार दिन पहले आख़िरी बार अपने पड़ोसियों से बात कर पाए थे.
गुरिन कहते हैं, "हमने 30 सेकेंड तक बात की. इसके बाद वह एक ऐसी जगह पर गए जहां पर सिग्नल मिल रहा था. शहर में कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर सिग्नल मिलने की बात लोगों को पता है."
उन्होंने कहा कि "मेरे माता-पिता ज़िंदा हैं और अपनी अपार्टमेंट बिल्डिंग के बेसमेंट में रह रहे हैं. मेरी बात समझने की कोशिश करें कि ये कोई शेल्टर नहीं हैं जहां पर बिजली, पानी और टॉयलेट उपलब्ध हो. ये सिर्फ एक बेसमेंट है. और कुछ नहीं."
गुरिन कहते हैं कि उनके घरवाले अब तक बर्फ पिघलाकर पानी पीने की कोशिश कर रहे थे और खुली जगह पर आग जलाकर खाना पका रहे थे.