यूक्रेन मामले पर भारतीय जज दलवीर भंडारी ने आईसीजे में रूस के ख़िलाफ़ डाला वोट- प्रेस रिव्यू
BBC
आईसीजे में रूस को किसका साथ मिला? बेरोज़गारी दर पर आया सर्वे क्या कहता है? रेल किराए पर क्या ख़बर है? आज के अख़बारों में छपी बड़ी ख़बरें.
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस (आईसीजे) ने रूस को यूक्रेन में सैन्य अभियान तुरंत रोकने के लिए कहा है. इस दौरान आईसीजे में हुई वोटिंग में भारतीय जज दलवीर भंडारी ने रूस के ख़िलाफ़ मतदान किया. रूस के ख़िलाफ 13 और पक्ष में 2 वोट पड़े.
अंग्रेज़ी अख़बार हिंदुस्तान टाइम्स ने इस ख़बर को जगह दी है.
आईसीजे ने अपने आदेश में कहा है, ''यूक्रेन में 24 फ़रवरी 2022 से शुरू हमले को रूस को तुरंत बंद करना चाहिए.''
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने आईसीजे के आदेश पर खुशी जताई है. साथ ही ये कहा है कि रूस को आदेश का पालन करना चाहिए.
More Related News