यूक्रेन पर हमले से नाखुश रूसी श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ मंदिर में की प्रार्थना, लड़ाई खत्म करने की मांगी दुआ
ABP News
यूक्रेन पर हमले से नाखुश रूसी श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ के मंदिर में प्रार्थना की है. उन्होंने लड़ाई खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए भगवान से दुआ की है.
रूस से आए तीन श्रद्धालुओं ने यूक्रेन के साथ जारी अपने देश की लड़ाई खत्म करने और शांति बहाल करने के लिए 12वीं शताब्दी में निर्मित भगवान जगन्नाथ के मंदिर में प्रार्थना की. एक महिला सहित तीन रूसी नागरिक ‘‘इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ कृष्णा कॉन्शसनेस’’ (इस्कॉन) के सदस्य हैं.
जानकारी के मुताबिक, यह लोग गुरुवार को जगन्नाथ मंदिर के लॉयन गेट पर बैठे और यूक्रेन के लोगों की सलामती के लिए पूजा की. इन लोगों को मंदिर में बना महाप्रसाद दिया गया. बता दें, यूक्रेन में फंसे लोगों की कुछ वीडियो सामने आयी थी जिसमें उन्होंने मदद की गुहार लगाते हुए वहां के हालात बयां किए थे. उन्होंने बताया था कि हर मिनट हालात बिगड़ रहे हैं. धमाके हो रहे हैं, मिसाइले गिर रही है, खाने के लिए खाना नहीं है, पानी नही हैं. उन्होंने बताया कि अब एटीएम में पैस भी खत्म हो गए हैं.