![यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस छोड़ रहे हैं लोग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/13CCC/production/_123700118_ffff7.jpg)
यूक्रेन पर हमले के विरोध में रूस छोड़ रहे हैं लोग
BBC
आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के हज़ारों लोगों ने भी अपना देश छोड़ दिया है.
आपको ये जानकर हैरानी हो सकती है कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के हज़ारों लोगों ने भी अपना देश छोड़ दिया है.
इनमें से अधिकतर रूसी नौजवान हैं जिनकी सोच उदार है, जिन्हें यूक्रेन पर रूस के हमले से बड़ा झटका लगा है. वो इस बात से भी परेशान हैं कि रूस, विरोध प्रदर्शनों का बुरी तरह दमन कर रहा है. ऐसे लगभग 25 हज़ार रूसी जॉर्जिया चले गए हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
More Related News