यूक्रेन पर हमले के बीच रूस की पड़ोसी देशों पर बड़ी कार्रवाई, इन देशों के लिये बंद किया अपना हवाई क्षेत्र
ABP News
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा था कि उनकी सरकार, शीत युद्ध के बाद की वैश्विक व्यवस्था को पलटने के लिए खोई हुई जमीन वापस पाने लिये चलाये जा रहे अभियान पर रूस के नेताओं पर पाबंदी लगाएगी.
यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का आज यानी रविवार को चौथा दिन है. विश्व के पश्चिमी देश यूक्रेन पर रूस के हमले को लेकर रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगा रहे हैं. इन पाबंदियों के जवाब में रूस ने भी रविवार को अपने हवाई क्षेत्र को लिथुआनिया, लातविया, एस्टोनिया और स्लोवेनिया के विमानों के लिए बंद कर दिया है. रूस का यह कदम यूक्रेन पर हमले के बाद पश्चिमी देशों के साथ मॉस्को के संबंधों में आई और गिरावट को दर्शाता है.
गौरतलब है कि रूस की राज्य उड्डयन एजेंसी, रोसावियात्सिया ने रविवार तड़के घोषणा की कि रूसी विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को बंद करने वाले चार देशों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई में यह कदम उठाया गया है. एजेंसी ने शनिवार को रोमानिया, बुल्गारिया, पोलैंड और चेक गणराज्य के विमानों के लिए रूसी हवाई क्षेत्र को बंद करने की भी सूचना दी थी.