![यूक्रेन पर हमले के बाद रूस छोड़कर क्यों भाग रहे हैं लाखों लोग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/15CBD/production/_123677298_8df86d69-98eb-4b95-bca7-c66fd743162b.jpg)
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस छोड़कर क्यों भाग रहे हैं लाखों लोग
BBC
अनुमान है कि यूक्रेन पर हमले के बाद से अब तक क़रीब दो लाख़ रूसी नागरिक दूसरे देश चले गए हैं. इनमें से कुछ का कहना है कि वो सिर्फ़ अपने आराम के लिए नहीं भाग रहे हैं.
येवजिनी ल्यामिन जॉर्जिया की संसद के बाहर कपड़ों और भोजने से भरे डिब्बे यूक्रेन के लिए जा रहे ट्रक पर रख रहे हैं.
ल्यामिन रूस के उन 25 हज़ार लोगों में से एक हैं जो यूक्रेन पर हमले के बाद देश छोड़कर जॉर्जिया पहुँचे हैं. जॉर्जिया के बड़े शहरों में रहने की किफ़ायती जगह खोजने के लिए रूसी लोगों को मशक्कत करनी पड़ रही है.
कई लोग तो राजधानी तिबलिसी की सड़कों पर अपने सूटकेस और पालतू जानवरों के साथ भटकते दिख रहे हैं.
ल्यामिन के कोट पर नीले और पीले रंग का फीता लगा हुआ है. ये यूक्रेन के झंडे का भी रंग है. इन्हीं फीतों के कारण वो यूक्रेन पर हमले के अगले दिन रूस में युद्ध के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान गिरफ़्तार हुए थे.
राजनीति शास्त्र में स्नातक 23 साल के ल्यामिन कहते हैं, "मैं समझ गया था कि पुतिन के शासन के ख़िलाफ़ कार्रवाई का सबसे अच्छा तरीका मेरा रूस छोड़ देना है. यूक्रेन के लोगों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करना मेरी ज़िम्मेदारी है."