यूक्रेन पर संभावित हमले में इन तीन रास्तों को अपना सकता है रूस
BBC
सैन्य विश्लेषकों को लगता है कि रूस, संभावित हमले के लिए तीन रास्तों से यूक्रेन में दाख़िल हो सकता है. क्या हैं ये अहम रास्ते और वहां क्या है यूक्रेन की तैयारी?
रूस लगातार ये कह रहा है कि यूक्रेन पर हमला करने की उसकी कोई योजना नहीं है, लेकिन अमेरिका और ब्रिटेन का कहना है कि रूस "किसी भी वक़्त" यूक्रेन पर हमला कर सकता है.
शनिवार को ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने बीबीसी से कहा कि सभी सबूत ये संकेत दे रहे हैं कि रूस यूरोप में "1945 के बाद सबसे बड़ी जंग" की तैयारी कर रहा है. उन्होंने कहा, "सारे संकेत ये हैं कि कुछ मायनों में रूस ने अपनी इस तैयारी को अंजाम देना भी शुरू कर दिया है."
उन्होंने कहा, "सब देख सकते हैं कि हमले के लिए रूस के पास संभावित रास्ते क्या हो सकते हैं."
अमरीकी सरकार की ओर से जारी किए ताज़ा अनुमान के अनुसार यूक्रेन की सीमा पर अब तकरीबन 1 लाख 69 हज़ार से 1 लाख 90 के बीच रूसी सैनिक तैनात हैं. ये सैनिक रूस और पड़ोसी देश बेलारूस में मौजूद हैं. लेकिन इनमें पूर्वी यूक्रेन के विद्रोही गुट के लोग भी शामिल हैं.