यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ जमर्नी भेजेगा अपने टैंक रोधी हथियार, पश्चिम के ये देश भी कर रहे हैं मदद
ABP News
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी विदेश विभाग को यूक्रेन को सैन्य सहायता के रूप में 350 मिलियन डॉलर जारी करने का निर्देश दिए हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्द का चौथा दिन है. गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर हमला कर दिया था. यूक्रेन ने अमेरिका समेत यूरोप के कई देशों से सैन्य मदद मांगी है. ऐसे में जर्मनी की सरकार ने शनिवार को पुष्टि की कि उसने यूक्रेन को टैंक रोधी हथियार भेजने को मंजूरी दे दी है और रूस के लिए ‘स्विफ्ट’ बैंकिंग प्रणाली पर कुछ प्रतिबंधों का समर्थन किया है.
जर्मन आर्थिक और जलवायु मंत्रालय ने शनिवार शाम एक बयान में कहा कि नीदरलैंड को जर्मनी में निर्मित 400 टैंक रोधी हथियारों को यूक्रेन भेजने के लिए मंजूरी दी जा रही है. जर्मन चांसलर ओलाफ शॉल्त्स ने कहा कि यूक्रेन पर रूस का हमला एक अहम घटना है. इससे हमारी युद्ध उपरांत व्यवस्था को खतरा है.