![यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 24वां दिन, अमेरिका का दावा- रूसी आर्मी ने दागी अब तक 1080 से ज्यादा मिसाइलें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/b4b6d4fd166798b690c49a38f7353b60_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 24वां दिन, अमेरिका का दावा- रूसी आर्मी ने दागी अब तक 1080 से ज्यादा मिसाइलें
ABP News
Ukraine-Russia War: रूस के पास कम से कम 70 किलोमीटर से 16 हजार किलोमीटर दूर तक वार करने वाली मिसाइल हैं. जमीन, हवा और समुद्र से वार करने वाली मिसाइलें रूस के पास हैं.
Ukraine-Russia War: यूक्रेन में मिसाइल ही रूस का सबसे बड़ा हथियार बना हुआ है, यूक्रेन में जो तबाही हुई है, उसमें सबसे बड़ा रोल मिसाइलों का है. रूस अब तक 1000 से ज्यादा मिसाइलें यूक्रेन पर दाग चुका है. यूक्रेन में सबसे ज्यादा तबाही मिसाइलों ने ही मचाई है. इन 24 दिनों में यूक्रेन के शहर खंडहर बन गए हैं. अमरिका ने दावा किया है कि यूक्रेन पर अब तक करीब 1000 से ज्यादा मिसाइलें दागी जा चुकी हैं.
हम जितना हो सके रूसी मिसाइलों को मार गिरा रहे हैं- जेलेंस्की
More Related News