यूक्रेन पर भारत के रुख़ को लेकर बोला रूस, कही कई बातें- प्रेस रिव्यू
BBC
मंगलवार को भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यूक्रेन संकट पर अपना विचार रखा था. रूस ने इस पर और इमरान ख़ान के दौरे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पूर्वी यूक्रेन पर भारत के रुख़ का रूस ने स्वागत किया है.
भारत में रूस के कार्यकारी राजदूत रोमान बाबुश्किन ने अंग्रेज़ी अख़बार द हिन्दू से कहा कि पूर्वी यूक्रेन पर भारत की प्रतिक्रिया बिल्कुल स्वतंत्र रही है.
रोमान ने कहा कि रूस पर नए प्रतिबंधों के कारण भारत में एस-400 मिसाइल सिस्टम की डिलिवरी प्रभावित नहीं होगी. उन्होंने कहा कि भारत रूस से जो भी सैन्य उपकरण ख़रीदता है, उसकी आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
द हिन्दू ने रूसी राजदूत के इस बयान को पहले पन्ने की दूसरी लीड ख़बर बनाई है.
More Related News