
यूक्रेन ने व्लादिमीर पुतिन के करीबी नेता को हिरासत में लिया, नजरबंद रखे जाने के बाद हो गया था फरार
ABP News
यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक करीबी नेता को हिरासत में लिया गया है.
बीते 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. युद्ध के कारण रूस को तमाम देशों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन फिलहाल यह युद्ध थमता नजर नहीं आ रहा. रूस ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उसका उद्देश्य पूरा नहीं होगा तब तक यूक्रेन में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. इसी बीच यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक करीबी नेता को हिरासत में लिया गया है.
यूक्रेन के रूस समर्थक विपक्षी नेता और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी विक्टर मेदवेदचुक को यूक्रेन की एसबीयू गुप्तचर सेवा के विशेष अभियान के दौरान हिरासत में लिया गया. यूक्रेन के अधिकारियों ने यह जानकारी साझा की है. यूक्रेन की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख इवान बाकानोव ने एजेंसी के टेलीग्राम चैनल पर कहा कि मेदवेदचुक को पकड़ा गया है.