यूक्रेन तनाव: रूस-बेलारूस के संयुक्त सैन्य अभ्यास को अमेरिका ने बताया 'तनाव बढ़ाने की कोशिश'
BBC
रूस ने यूक्रेन पर किसी भी तरह के हमले की योजना से बार-बार इनकार किया है लेकिन उसने सीमा पर एक लाख से अधिक सैनिक तैनात कर रखे हैं. और अब वो बेलारूस के साथ सैन्य अभ्यास कर रहा है.
यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका के बीच रूस और बेलारूस ने 10 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किया है. इस सैन्य अभ्यास को अमेरिका ने मौजूदा स्थिति के बीच 'तनाव को और बढ़ाने' की कोशिश बताया है.
बेलारूस, रूस का क़रीबी सहयोगी है और यह यूक्रेन के साथ लंबी सीमा साझा करता है. इस सैन्य अभ्यास को अमेरिका ने 'उकसावा' जबकि यूक्रेन ने 'मनोवैज्ञानिक दबाव' बनाने की कोशिश करार दिया है.
ऐसा माना जा रहा है कि यह शीत युद्ध के बाद से बेलारूस में रूस की सबसे बड़ी तैनाती है.
रूस ने यूक्रेन पर हमले की किसी भी योजना से बार-बार इनकार किया है लेकिन उसने सीमा पर एक लाख से ज़्यादा सैनिकों की तैनाती भी कर रखी है. वहीं अमेरिका और अन्य पश्चिमी देश यह आगाह कर रहे हैं कि हमला किसी भी समय हो सकता है. मॉस्को का कहना है कि वह यह स्वीकार नहीं कर सकता है कि पूर्व में सोवियत यूनियन का हिस्सा और रूस से गहरे सामाजिक और सांस्कृतिक संबंध रखनेवाला यूक्रेन एक दिन पश्चिमी गठबंधन नेटो में शामिल हो जाएगा.