यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस को UNSC से बाहर करने की मांग की, कहा- रशिया का हमला नरसंहार
ABP News
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी ने कहा कि पड़ोसी देशों में पहुंच रहे यूक्रेन के नागरिकों की संख्या अब दो लाख के पार चली गई है.
यूक्रेन पर रूस के हमले का आज चौथा दिन है. गुरुवार को शुरू हुई ये जंग लगातार जारी है. रूसी सेना ने दावा किया है कि वो यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव तक पहुंच गई है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश पर आक्रमण के चलते रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से बाहर कर दिया जाना चाहिए.
जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो संदेश में कहा कि यूक्रेन पर रूस का आक्रमण नरसंहार की दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा, "रूस ने बुराई का रास्ता चुना है और दुनिया को उसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर देना चाहिए."
More Related News