यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने UNSC में कहा- ISIS से अलग नहीं है रूस, सुरक्षा परिषद से किया जाए बाहर
ABP News
यूक्रेन के बूचा में आम नागरिकों के साथ हुई बर्बरता को लेकर राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने UNSC में रूसी सैनिको की तुलना ISIS से की है. इसके साथ ही सुरक्षा परिषद बाहर करने की मांग उठाई है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) से कहा कि युद्ध अपराधों के लिए रूसी सेना को तुरंत न्याय के दायरे में लाया जाना चाहिए. वीडियो के जरिए अपने संबोधन में जेलेंस्की ने रूस के सैनिकों पर द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से सबसे बर्बर अत्याचार करने का आरोप लगाया और कहा कि वे इस्लामिक स्टेट समूह जैसे आतंकवादियों से अलग नहीं हैं.
यूक्रेन के विभिन्न इलाकों खासकर बूचा से सामने आई खौफनाक तस्वीरों ने दुनिया में खलबली मचा दी है और रूस के खिलाफ युद्ध अपराधों के लिए मुकदमा और कठोर पाबंदी लगाने की मांग की गई है. जेलेंस्की ने संयुक्त राष्ट्र की सबसे शक्तिशाली इकाई को लाशों के अंबार का एक संक्षिप्त वीडियो फुटेज दिखाते हुए ‘‘रूसी आक्रमण को रोकने’’ का आह्वान किया है.