
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एलन मस्क को युद्ध के बाद अपने देश आने का दिया न्योता
ABP News
यूक्रेन और रूस के बीच 11 दिनों से युद्ध चल रहा है. तमाम देशों की कोशिशों के बावजूद भी रूस अपने हमले नहीं रोक रहा है. अब तक सैकड़ों लोग इस युद्ध में अपनी जान गंवा चुके हैं.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने टेस्ला के संस्थापक और सीईओ एलन मस्क को युद्ध के बाद अपने देश आने का न्योता दिया है. दोनों के बीच हुई मीटिंग का एक वीडियो जेलेंस्की के इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था.
जेलेंस्की ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "मैंने एलन मस्क से बात की. मैं शब्दों और कार्यों के साथ यूक्रेन का समर्थन करने के लिए उनका आभारी हूं. अगले सप्ताह हमें नष्ट किए गए शहरों के लिए स्टारलिंक सिस्टम का एक और बैच प्राप्त होगा. संभावित अंतरिक्ष परियोजनाओं पर चर्चा की. लेकिन मैं युद्ध के बाद इस बारे में बात करूंगा."
More Related News