यूक्रेन के बूचा में मौतें: ‘अच्छा होता कि वो मुझे भी मार देते'
BBC
यूक्रेन में बूचा की लड़ाई में हुई तबाही के गवाह बने एक परिवार के बिखरने की कहानी. जब एक दामाद को ससुर के आगे सिर में गोली मार दी गई.
वोलोडिमीर अब्रामोव बूचा में अपने घर में लगी आग को बुझाने की भरकस कोशिश कर रहे थे. वो अपने जमाई को मदद के लिए भी बुला रहे थे.
रूसी सैनिक वोलोडिमीर के घर के फ़्रंटगेट को तोड़कर अंदर आए और गोलीबारी शुरू कर दी. फिर वो वोलोडिमीर, उनकी 48 वर्षीय बेटी इरयाना और उनके पति ओलेग को खींचकर बाहर ले आए.
वोलोडिमीर ने बताया कि सैनिक ओलेग को खींचकर गेट से बाहर ले गए और घर के दरवाज़े के भीतर एक ग्रेनेड फेंक दिया. जिसकी वजह से एक ज़ोरदार धमाका हुआ और घर में आग लग गई.
वोलोडिमीर ने आग बुझाने की कोशिश करते हुए ओलेग को मदद के लिए पुकारा. लेकिन जवाब एक चेचेन सैनिक की ओर से आया, "ओलेग अब कभी तुम्हारी मदद नहीं कर पाएगा."
इरयाना कहती हैं कि उन्हें ओलेग का शव घर के बाहर फ़ुटपाथ पर मिला और ये साफ़ था कि उन्हें घुटनों के बल बिठाने के बाद, सर पर गोली मार दी गई थी.