यूक्रेन के दो पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन ने किया ऐलान, रूस के खिलाफ संभालेंगे जंग का मैदान
ABP News
विताली क्लीश्चको और व्लादिमीर क्लीश्चको दोनों भाई हैं और दोनों हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं.
पूर्व हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन विताली क्लीश्चको (Vitali Klitschko) ने ऐलान किया है कि वह अपने भाई के साथ रूस (Russia) के खिलाफ जंग के मैदान में उतरेंगे. विताली के भाई व्लादिमीर क्लीश्चको (Wladimir Klitschko) भी हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन रह चुके हैं. दोनों भाई हॉल ऑफ फेम में भी शामिल हैं.
50 साल के विताली क्लीश्चको ने गुरुवार को जंग में शामिल होने का ऐलान करते हुए कहा, 'मेरे पास अन्य कोई विकल्प नहीं है. मुझे यह करना होगा. मैं लड़ूंगा. मैं यूक्रेन में विश्वास रखता हूं. मुझे अपने देश पर और यहां के लोगों पर भरोसा है.' विताली क्लीश्चको यूक्रेन की राजधानी 'कीव' के मेयर भी हैं. वह साल 2014 से इस पद पर काबिज हैं. विताली ने कहा, 'कीव शहर मुश्किल में हैं. पहली प्राथमिकता पुलिस और मिलिट्री के साथ मिलकर बिजली, गैस और पानी की आपूर्ति को बनाए रखना है.'