
यूक्रेन के खिलाफ रूस का हमला और तेज़, कीव में टीवी टावर उड़ाया, 1 भारतीय की भी मौत, पढ़ें दिनभर की बड़ी बातें
ABP News
रूस ने यूक्रेन पर हमला और तेज़ कर दिया है. आज खारकीव नें रूस ने कई हमले किए इसके अलावा कीव में भी एक टीवी टॉवर को निशाना बनाया गया. इस हमले में पांच लोगों की जान चली गई.
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का फिलहाल अंत होता नज़र नहीं आ रहा. छठे दिन भी रूस की ओर से हमला जारी रहा. रूस ने मंगलवार को खारकीव और कीव के बीच बसे शहर ओखतिरका में हमला किया, जिसमें 70 से ज्यादा यूक्रेनी जवानों की मौत हो गई. इसके अलावा खारकीव में हुए रूसी मिसाइल हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. इससे पहले भारतीय एंबेसी ने आज कीव में रह रहे भारतीयों से कहा कि वो आज ही कीव शहर को छोड़ें. जंग के दरमियान यूक्रेन में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खारकीव में हुए हमले के बाद रूस पर ज़ोरदार हमला बोला. उन्होंने हमले को वॉर क्राइम (युद्ध अपराध) बताया. भारतीय समयनुसार देर रात कीव के एक मुख्य टीवी टावर पर रूस ने हमला कर दिया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. इस हमले के चलते कई टीवी चैनलों का प्रसारण प्रभावित हुआ है. यूक्रेन के गृहमंत्री ने इसकी जानकारी दी है.
1. खारकीव के सेंट्रल क्वायर में मौजूद क्षेत्रीय राज्य प्रशासन भवन को रूसी सेना ने उड़ा दिया. मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में छह लोग जख्मी हुए, जिसमें 1 बच्चा भी शामिल है. इस हमले का वीडियो भी सामने आया, जिसमें हमले के बाद पूरी बिल्डिंग तबाह होती नज़र आई. हमले में पास खड़ी कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. इस विस्फोट से इमारत की खिड़कियां टूट गईं. खार्किव आवासीय ब्लॉक पर हुए एक अन्य रूसी हवाई हमले में 8 लोगों की मौत हो गई.