यूक्रेन के खिलाफ जंग को लेकर राष्ट्रपति पुतिन को उनके सलाहकार नहीं बता रहे सच्चाई, अमेरिका का बड़ा दावा
ABP News
रूस लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर उसे तबाह करने में लगा है. कीव, खारकीव, लवीव, मारियुपोल, ओडेसे समेत कई और दूसरे शहरों में तबाही का आलम है तो वहीं दुनियाभर के देश रूस की निंदा कर रहे हैं.
अमेरिका के एक खुफिया अधिकारी ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके सलाहकार यूक्रेन में रूसी सेना के प्रदर्शन के बारे में गुमराह कर रहे हैं. हाल में सार्वजनिक की गई खुफिया सूचना पर चर्चा करते हुए अधिकारी ने कहा कि पुतिन को रूसी सेना ने गुमराह किया और अब उनके तथा वरिष्ठ रूसी रक्षा अधिकारियों के बीच तनाव व्याप्त है.
हालांकि अधिकारी ने इस बारे में साक्ष्य का विवरण नहीं दिया कि अमेरिकी खुफिया विभाग किस तरह से इस निष्कर्ष पर पहुंचा, लेकिन खुफिया समुदाय इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि पुतिन इस बात से अवगत नहीं थे कि रूसी सेना यूक्रेन में रंगरूट की भर्ती कर रही है और उन्हें गंवा रही है.