
यूक्रेन के कई शहरों पर जारी है रूस के हमले, भारतीय दूतावास के नजदीक टीवी टॉवर को बनाया निशाना, खारकीव के सिटी स्कवायर को किया तबाह
ABP News
Russia- Ukraine War: युद्ध के दौरान कल मंगलवार को रूसी सेना ने राजधानी कीव में मुख्य टीवी टावर को निशाना बनाया है. इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और कई टीवी चैनलों का प्रसारण प्रभावित हुआ है.
Russia- Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच बीते 7 दिनों से युद्ध चल रहा है. 24 फरवरी से शुरू हुए इस जंग का आज सातवां दिन है. इन सात दिनों में यूक्रेन पर रूस ने रुक-रुक कर कई मिसाइले छोड़ दी है. इन हमलों से यूक्रेन लगभग तबाह हो चुका है लेकिन फिर भी ना तो रूस और ना ही यूक्रेन झुकने को तैयार है. हालांकि कल बेलारूस में दोनों देशों की बातचीत हुई लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया. रूसी सेना फिलहाल यूक्रेन के कई जगहों पर धमाके कर चुकी है.
यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमला होते ही देश के कई शहरों में अलर्ट जारी कर दिया गया. शहरों में सायरन बजने लगे, वहां रहने वाली जनता खुद को और परिवार को बचाने के लिए बंकरों में छुपने पर मजबूर हो गई. कई लोगों ने धमाकों से खुद को बचाने के लिए रेलवे स्टेशन का शरण लिया.