
यूक्रेन के आसमान से रूस बरसा रहा मौत, पोलैंड की तरफ भाग रहे यूक्रेनी बोले- ये 'टोटल वॉर' है
ABP News
रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेनी नागरिक अब पोलैंड की ओर भाग रहे हैं. दर्जनों लोग गुरुवार को पोलैंड के मेड्यका कॉसिंग पर पहुंचे, जिनके पास सामान और बच्चे थे.
रूस के आक्रमण के बाद यूक्रेनी नागरिक अब पोलैंड की ओर भाग रहे हैं. दर्जनों लोग गुरुवार को पोलैंड के मेड्यका कॉसिंग पर पहुंचे, जिनके पास सामान और बच्चे थे.
रोमानिया और स्लोवाकिया सहित यूक्रेन की सीमा से लगे यूरोपीय संघ के देशों के अधिकारियों ने कहा कि अभी शरणार्थियों की कोई बड़ी आमद नहीं है, लेकिन स्थानीय मीडिया और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पैदल यातायात बढ़ रहा है.
More Related News