यूक्रेन की रूस को चेतावनी! कहा- 'मारियुपोल पर कब्जे से बंद हो सकती है शांति वार्ता'; रूसी सेना ने नष्ट किया इस्पात संयंत्र
ABP News
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि मारियुपोल में रूस के जारी हमले एक ‘‘लाल रेखा’’ साबित हो सकते हैं, जिससे बातचीत के जरिए शांति पर पहुंचने के सभी प्रयास खत्म हो जाते हैं.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मारियुपोल में हालात गंभीर और हृदय विदारक बताए. उन्होंने कहा कि वहां रूस के जारी हमले एक ‘‘लाल रेखा’’ साबित हो सकते हैं, जिससे बातचीत के जरिए शांति पर पहुंचने के सभी प्रयास खत्म हो जाते हैं. कुलेबा ने सीबीएस के ‘फेस द नेशन’ कार्यक्रम में बताया कि बंदरगाह शहर में मौजूद यूक्रेन की सेना के बाकी के कर्मियों और नागरिकों को असल में रूसी सेना ने घेर लिया है.
यूक्रेनियों का संघर्ष जारी है: दिमित्रो कुलेबादिमित्रो कुलेबा ने कहा कि यूक्रेनियों का संघर्ष जारी है लेकिन भारी विध्वंस के कारण अब शहर का कोई अस्तित्व नहीं बचा है. उन्होंने कहा कि उनका देश शांति के लिए किसी राजनीतिक समाधान पर पहुंचने की उम्मीद के साथ हाल के हफ्तों में रूस के साथ ‘‘विशेषज्ञ स्तर’’ की वार्ता करता रहा है.