
यूक्रेन की जंग: रूस के लिए मारियुपोल इतना मायने क्यों रखता है
BBC
लगातार रूसी हमलों का ख़ामियाज़ा भुगत रहा मारियुपोल यूक्रेन में मॉस्को के सैन्य अभियान के लिहाज से सबसे अहम है. आख़िर रूस मारियुपोल पर क्यों किसी भी क़ीमत पर क़ब्ज़ा करना चाहता है.
रूस के साथ यूक्रेन के युद्ध में मारियुपोल में सबसे ज़्यादा बमबारी हुई है और इसी कारण ये शहर सबसे अधिक क्षतिग्रस्त भी हुआ है. लगातार रूसी हमलों का ख़ामियाज़ा भुगत रहा मारियुपोल यूक्रेन में मॉस्को के सैन्य अभियान के लिहाज से सबसे अहम है. लेकिन क्यों?
ऐसे चार मुख्य कारण हैं जिनकी वजह से इस बंदरगाह वाले शहर पर क़ब्ज़ा करना रूस के लिए रणनीतिक जीत है तो यूक्रेन के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.
भौगोलिक रूप से मारियुपोल बहुत छोटा-सा शहर है, लेकिन क्राइमिया पर क़ब्ज़ा करने के बाद ये रूस के लिए अहम हो गया है.
रूस लगातार अपने सैनिकों को पूर्वी यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र में मौजूद अलगाववादियों से जोड़ने की कोशिश कर रहा है.