यूक्रेन की एयरलाइन क्रू मेंबर्स के ड्रेस कोर्ड में करने जा रही है बदलाव, अब टाउजर और स्नीकर्स मेें दिखेंगे स्टाफ
ABP News
यू्क्रेन की एयरलाइन कंपनी स्काईअप की क्रू महिलाएं अब पेन्सिल स्कर्ट, ब्लेजर और हाई हील के जूतों की जगह आरामदायक कपड़ों और स्निकर्स में नजर आएंगी.
यूक्रेन की बड़ी बजट एयरलाइन में से एक स्काईअप एयरलाइन की क्रू महिलाएं अब पेन्सिल स्कर्ट, ब्लेजर और हाई हील की जगह आरामदायक ड्रेस और स्निकर्स में नजर आएंगी. स्काईअप एयरलाइन की स्थापना साल 2016 में हुई थी. यह यूक्रेन की सबसे कम लागत वाली एयरलाइनों में से एक है.
एयरलाइन ने बताया कि क्रू मेंबर्स का सर्वे करने के बाद सभी सदस्यों को स्नीकर्स और पैंट पहनने की छूट दी जा रही है. सर्वे के दौरान पता चला की महिला कर्मचारी हाई हील के जूते और पेंसिल स्कर्ट से तंग आ गई हैं. 27 साल की फ्लाइट अटेंडेंट डारिया सोलोमेनाया ने बीबीसी को बताया कि कीव से जैंन्जिबार आना और फिर जाना, 12 घंटे इस सफर में पैरो पर खड़े रहना मुश्किल होता है. अगर हाई हील पहना है तो चलना और भी मुश्किल हो जाता है. सफर के अलावा इसमें चार घंटे की सुरक्षा जांच और साफ-सफाई भी शामिल है.