यूक्रेन और रूस के बीच 17वें दिन भी जंग जारी, भारी बमबारी से कई शहर हुए तबाह, खाने पीने के लिए तरस रहे लोग
ABP News
भीषण बमबारी के बीच लोगों में डर का माहौल है. संयुक्त राष्ट्र संघ ने दावा किया है कि जंग के चलते 25 लाख लोग यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर हुए हैं.
यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे सप्ताह भी भीषण जंग जारी है. रूसी सैनिक लगातार यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर बम के गोले बरसा रहे हैं. दोनों देशों के बीच आज शनिवार को 17वें दिन भी खूनी संघर्ष जारी है. रूस हमला तेज करते हुए कई शहरों पर घातक बमबारी को अंजाम दे रहा है. रूस की सेना अब देश की राजधानी कीव की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. यूक्रेन की सरकार ने दावा किया है कि शुक्रवार को पश्चिमी इलाकों में हवाई अड्डों के पास कई बम धमाके किए गए हैं. पर्यवेक्षकों और सैटेलाइट तस्वीरों से कुछ ऐसे संकेत मिले हैं कि व्लादिमीर पुतिन के सैनिकों का काफिला काफी लंबे वक्त से कीव के बाहर रुका हुआ था. राजधानी कीव की ओर बढ़ते रूस के 64 किलोमीटर लंबे काफिले की ज्यादातर गाड़ियां फायरिंग मोर्चे पर तैनात नजर आ रही हैं.
मारियुपोल समेत कई शहरों में तबाही