
यूक्रेन और रूस की लड़ाई में परमाणु हमले का ख़तरा कितना बड़ा है
BBC
रूस, यूक्रेन में सेना बढ़ा रहा है. राष्ट्रपति पुतिन ने न्यूक्लियर अलर्ट का एलान किया है. इसका क्या मतलब है. क्या रूस परमाणु हमला भी कर सकता है. ये जोख़िम कितना बड़ा है.
यूक्रेन पर जारी हमलों के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना को अपनी प्रतिरोधी शक्तियों को "स्पेशल अलर्ट" पर रखने का आदेश दिया है जिनमें परमाणु हथियार भी शामिल हैं. लेकिन इसका वास्तव में क्या मतलब है?
पश्चिम के विशेषज्ञों का कहना है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं है. ब्रितानी अधिकारियों का कहना है कि पुतिन ने जिस भाषा का इस्तेमाल किया, उससे भी कुछ साफ़-साफ़ पता नहीं लग पा रहा है.
कुछ लोगों का कहना है कि पुतिन अलर्ट के सबसे निचले स्तर से आगे बढ़ने का आदेश दे रहे थे. हालांकि, ये भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है.
बहुत से लोगों ने पुतिन के बयान का ये अर्थ निकाला कि वो बस जनता को संदेश भर देना चाहते हैं, उनकी मंशा वास्तव में परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की नहीं है क्योंकि पुतिन जानते हैं कि ऐसा हुआ तो पश्चिमी देश जवाबी कार्रवाई करेंगे. ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वॉलेस ने कहा कि उनका मानना है कि ये घोषणा सिर्फ़ "बयानबाज़ी" थी.
लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि परमाणु हमले का जोख़िम नहीं है. स्थिति को क़रीब से देखने की ज़रूरत है.