यूके: स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद हुए कोरोना संक्रमित, ले चुके हैं वैक्सीन की दोनों डोज
ABP News
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और होम क्वारंटीन में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने शनिवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और होम क्वारंटीन में हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें बीमारी के हल्के लक्षण हैं. जाविद ने ट्वीट किया, ‘‘आज सुबह मैं कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. मैं अपनी पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार कर रहा हूं, लेकिन सौभाग्य से मैंने टीका लगवा लिया था और लक्षण हल्के हैं.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘यदि आपने टीका नहीं लगवाया है तो कृपया टीकाकरण कराने के लिए आगे आएं.’’ स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा, ‘‘मैंने टीके की दोनों खुराक ले ली थीं और अब तक मेरे लक्षण बहुत ही हल्के हैं.’’ संक्रमण फैलने के पीछे की वजह डेल्टा वेरिएंट है, जो तेजी से फैल रहा है. बीते गुरुवार को ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने घोषणा की थी कि ब्रिटेन में दो-तिहाई वयस्कों को कोविड-19 टीके की दोनों खुराक मिल गई हैं.More Related News