यूएन में पीएम मोदी के भाषण पर चीन को लेकर उठे सवाल
BBC
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण की समीक्षा की जा रही है.
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना भाषण दिया. उनके भाषण की समीक्षा की जा रही है. कई लोग तारीफ़ कर रहे हैं तो कई लोग विषय वस्तु को लेकर आलोचना कर रहे हैं.
इस भाषण में पीएम मोदी ने लोकतंत्र से लेकर आतंकवाद, अफ़ग़ानिस्तान और कोरोना वायरस वैक्सीन तक पर अपने विचार व्यक्त किए.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र की 76वीं आम सभा को संबोधित करते हुए भारत का नाम लेते हुए हमला बोला था. लेकिन पीएम ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना निशाना साधा.
उन्होंने इस दौरान पाकिस्तान का सीधे-सीधे नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने ये ज़रूर कहा कि "पीछे ले जाने वाली सोच के साथ जो देश आतंकवाद का इस्तेमाल राजनीतिक उपकरण के तौर पर कर रहे हैं, उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद उनके लिए भी उतना ही बड़ा ख़तरा है. ये तय करना बहुत ज़रूरी है कि अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने और आतंकी हमलों के लिए ना हो."
रिपोर्ट: टीम बीबीसी