
यूएई ने भारत से आने वाली सभी उड़ानों को किया रद्द
BBC
भारत और यूएई के बीच का एयर-कॉरिडोर दुनिया के सबसे व्यस्ततम हवाई रास्तों में से एक है. प्रतिबंध से ठीक पहले इस रास्ते पर एक सप्ताह में 300 उड़ानें आ रही थीं.
संयुक्त अरब अमीरात ने भारत से आने वाली सभी राष्ट्रीय और विदेशी एयरलाइन की उड़ानों को रद्द कर दिया है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि के कारण ये क़दम उठाया गया है. यूएई के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (जीसीएए) और राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एनसीईएमए) ने मिल कर इसकी घोषणा की है. फ्लाइट जिनका ट्रांज़िशन यूएई में होगा और भारत के लिए उड़ान भरेंगी उन पर कोई रोक नहीं होगी. जीसीएए ने कहा है कि जो लोग भारत से किसी और देश गए हैं और यूएई आना चाहते हैं उन्हें भारत से दूसरे देश में जाने के बाद उस देश में 14 दिन की अवधि तक रुकना होगा, इसके बाद ही वह यूएई आ सकेंगे. जीसीएए ने बताया है कि यूएई के नागरिकों, दोनों देशों के राजनयिकों, आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल, व्यापारियों और गोल्डेन रेज़िडेंस धारकों को इससे छूट दी गई है. इन पर यह पाबंदी लागू नहीं होगी.More Related News