यूएई ने अमेरिकी विरोध के बावजूद सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद की क्यों की मेहमाननवाज़ी
BBC
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद 11 साल के बाद सीरिया से निकलकर किसी अरब देश के दौरे पर गए हैं. इससे पहले वो सिर्फ़ ईरान और रूस के दौरे पर ही जाते रहे हैं.
सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद साल 2011 में देश में गृह युद्ध छिड़ने के बाद पहली बार शुक्रवार को किसी सऊदी राष्ट्र के दौरे पर पहुंचे.
असद यूएई के दौरे पर दुबई पहुंचे हैं. यूएई अमेरिका के नज़दीकी सहयोगियों में से एक है और एक समय असद सरकार को उखाड़ फेंकने वाले विद्रोहियों को अमेरिका और उसके सहयोगी अरब देश समर्थन दे रहे थे.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, दुबई पहुंचने के बाद असद ने यूएई के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख़ मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख़ मोहम्मद बिन ज़ाएद अल-नाह्यान से मुलाक़ात की है. इस दौरान दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर बातचीत हुई है.
अमीराती स्टेट न्यूज़ एजेंसी (WAM) ने बताया है कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख़ मोहम्मद बिन ज़ाएद अल-नाह्यान ने असद से ज़ोर देते हुए ये कहा कि 'अरब की सुरक्षा में सीरिया एक आधारभूत स्तंभ है और यूएई इस सहयोग को मज़बूत करना चाहता है.'
WAM ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें शेख़ मोहम्मद के साथ असद सीरियाई और अमीराती झंडे के आगे खड़े हैं और मुस्कुराते हुए बातचीत कर रहे हैं.