
युसूफ़ ख़ान से दिलीप कुमार बनने की पूरी कहानी
BBC
दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को हुआ था. उनके जीवन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्स पढ़िए
मशहूर फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर को हुआ था. इस साल सात जुलाई को अंतिम सांस लेने वाले दिलीप कुमार की गिनती भारत के चोटी के कलाकारों में की जाती है.
फ़िल्म की दुनिया में कामयाबी की मिसाल बने दिलीप कुमार का जन्म हुआ तो उनका नाम युसूफ़ ख़ान रखा गया था लेकिन फ़िल्म जगत में वो दिलीप कुमार के नाम से मशहूर हुए.
दुनिया जिन्हें दिलीप कुमार के नाम से जानती है, जिनके अभिनय की मिसालें दी जाती हैं, उनकी ना तो फ़िल्मों में काम करने की दिलचस्पी थी और ना ही उन्होंने कभी सोचा था कि दुनिया कभी उनके असली नाम के बजाए किसी दूसरे नाम से याद करेगी.
दिलीप कुमार के पिता मुंबई में फलों के बड़े कारोबारी थे, लिहाजा शुरुआती दिनों से ही दिलीप कुमार को अपने पारिवारिक कारोबार में शामिल होना पड़ा. तब दिलीप कुमार कारोबारी मोहम्मद सरवर ख़ान के बेटे यूसुफ़ सरवर ख़ान हुआ करते थे.