
युवराज सिंह ने कोहली को गिफ्ट किए 'गोल्डन बूट', इमोशनल लेटर में लिखा- 'दुनिया के लिए किंग कोहली, पर लिए हमेशा रहेगा चीकू'
ABP News
Yuvraj Singh Letter to Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक खास जूते गिफ्ट किए हैं. युवराज ने यह स्पेशल गिफ्ट विराट के सुनहरे करियर के लिए दिया है.
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने पूर्व कप्तान विराट कोहली को एक खास जूते गिफ्ट किए हैं. युवराज ने यह स्पेशल गिफ्ट विराट के सुनहरे करियर के लिए दिया है. पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी ने विराट कोहली के लिए एक लेटर लिखा है. इसमें उन्होंने कोहली से जुड़ी कई इमोशनल बातें लिखी हैं. युवी ने लेटर के साथ दो और फोटो शेयर की हैं. इसमें एक फोटो कोहली के साथ की है और दूसरी में वे जूते हैं, जो उन्होंने कोहली को गिफ्ट किए हैं.
युवराज ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें पोस्ट करने के साथ दिलचस्प कैप्शन लिखा है. युवी की इस पोस्ट में एक फोटो जूते की है और दूसरी लेटर की है. इसमें तीसरी फोटो बहुत पुरानी है. इसमें वे विराट के साथ नजर आ रहे हैं. युवराज ने लिखा इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ''विराट, मैंने आपको एक क्रिकेटर और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते देखा है. नेट्स में उस युवा लड़के से, जो भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलता था, अब आप खुद एक नई पीढ़ी का नेतृत्व करने वाले लीजेंड हैं.