
युवराज सिंह ने कहा- 'लोग रिटायर होकर बनते हैं लीजेंड, विराट ने 30 साल में ही हासिल किया ये मुकाम'
ABP News
पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने कहा कि जिस तरह से कोहली ने अपने खेल को निखारा हैं वो काबिलेतारीफ है. युवराज ने कोहली को बेहद अनुशासित और टीम का सबसे मेहनती खिलाड़ी बताया है.
Yuvraj on Kohli: भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा जहां लोग रिटायर होकर लीजेंड बनते हैं वहीं कोहली ने 30 साल की उम्र पर पहुंचते ही ये मुकाम हासिल कर लिया. साथ ही युवराज ने कहा कि, एक क्रिकेटर के तौर पर जिस तरह से कोहली ने अपने खेल को निखारा हैं वो काबिलेतारीफ है. युवराज ने कहा कि वो टीम इंडिया में उनके शुरुआती दिनों से ही विराट के खेल को बेहतर होता देखते आ रहे हैं. अपने करियर की शुरुआत से ही कोहली टीम के सबसे मेहनती खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने कहा, "लोग जब रिटायर होते हैं तब लीजेंड बनते हैं. लेकिन विराट ने 30 साल की उम्र तक पहुंचते ही उन्होंने काफी कुछ हासिल कर लिया था. और वो इस उम्र के इस पड़ाव में ही लीजेंड बन गए. एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें आगे बढ़ते हुए देखना बेहद अच्छा लगता है. उनके पास अभी काफी समय है, मैं उम्मीद करता हूं कि वो अपने करियर के अंत तक ऐसे ही शानदार प्रदर्शन करते रहेंगे और कई रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे."More Related News