
युवराज सिंह की क्रिकेट के मैदान पर वापसी तय, क्रिस गेल और डीविलयर्स के साथ खेलेंगे
ABP News
युवराज सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विदेशी टूर्नामेंट में खेलना जारी रखा है. अब युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया के उस क्लब के साथ जुड़ेंगे जहां गेल और डीविलियर्स जैसे बड़े खिलाड़ी भी हैं.
युवराज सिंह को क्रिकेट की दुनिया में 'सिक्सर किंग' के तौर पर जाना जाता है. 2019 में हालांकि युवराज सिंह ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. लेकिन अभी तक क्रिकेट के प्रति युवराज सिंह का प्यार कम नहीं हुआ है. युवराज सिंह जल्द ही नई भूमिका में नज़रर आने वाले. मेलबर्न क्रिकेट एसोसिएशन ने दावा किया है कि युवराज सिंह ऑस्ट्रेलिया कम्युनिटी क्लब का हिस्सा बनेंगे. मेलबर्न ईस्टर्न एसोसिएशन के साथ जुड़े एक क्रिकेट क्लब ने क्रिस गेल, ब्रायन लारा, युवराज सिंह और एबी डीविलियर्स जुड़ने का दावा किया है. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेट दिलशान इस क्लब के साथ पिछले साल जुड़े थे और उन्होंने टी20 कप के दौरान 132 रन बनाए थे.More Related News