
युवराज बोले कि 'यह तो अगले जन्म में ही होगा', तो कैफ ने कुछ ऐसे दी सांत्वना
NDTV India
एक वेबाइट ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स से यह सवाल किया था कि आपके हिसाब से वह कौन सा क्रिकेटर है, जिसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे. इस पर ज्यादातर और एक बड़े धड़े ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम लिया था. फैंस की प्रतिक्रया हुई, यो युवराज सिंह का वह दर्द जुबां पर आ ही गया, जो सालों से उनके सीने में दफन था.
अब यह तो आप जानते ही हैं कि हाल ही में भारत के दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का सालों छिपा दर्द सामने आया था. युवी के इस दर्द भरे बयान की चर्चा अभी प्रशंसकों के बीच खत्म नहीं हुयी है. दरअसल एक वेबाइट ने हाल ही में अपने फॉलोअर्स से यह सवाल किया था कि आपके हिसाब से वह कौन सा क्रिकेटर है, जिसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे. इस पर ज्यादातर और एक बड़े धड़े ने युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम लिया था. फैंस की प्रतिक्रया हुई, यो युवराज सिंह का वह दर्द जुबां पर आ ही गया, जो सालों से उनके सीने में दफन था.More Related News