![युवती ने किया शादी से इनकार तो सिरफिरे आशिक ने चलती ट्रेन से दे दिया धक्का, CCTV में कैद हुई घटना](https://c.ndtvimg.com/2021-02/mojdgdm_guy-push-girl-under-train_625x300_21_February_21.jpg)
युवती ने किया शादी से इनकार तो सिरफिरे आशिक ने चलती ट्रेन से दे दिया धक्का, CCTV में कैद हुई घटना
NDTV India
महाराष्ट्र के खार में हैरान करने घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के खार में एक सिरफिरे युवक ने एक महिला को इसलिए चलती ट्रेन से धक्का दे दिया क्योंकि उसनें युवक से विवाह करने से इनकार किया है. राहत की बात ये रही कि युवती की जान बाल-बाल बच गई, यह दिल दहला देने वाली वारदात स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. रेलवे पुलिस ने आरोपी सुमेध जाधव को गिरफ्तार कर लिया है.
महाराष्ट्र के खार में हैरान करने घटना सामने आई है. महाराष्ट्र के खार में एक सिरफिरे युवक ने एक महिला को इसलिए चलती ट्रेन से धक्का दे दिया क्योंकि उसनें युवक से विवाह करने से इनकार किया है. राहत की बात ये रही कि युवती की जान बाल-बाल बच गई, यह दिल दहला देने वाली वारदात स्टेशन पर लगी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. रेलवे पुलिस ने आरोपी सुमेध जाधव को गिरफ्तार कर लिया है.More Related News