![युवक ने पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में पहुंचकर कबूला जुर्म..](https://i.ndtvimg.com/i/2016-06/murder-generic_650x400_81466778653.jpg)
युवक ने पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका, दिल्ली के कालिंदी कुंज थाने में पहुंचकर कबूला जुर्म..
NDTV India
आरोपी ने कालिंदी कुंज थाने में बताया कि उसने राविया से जून में कोर्ट मैरिज की थी जिसका उसके पास कोई प्रमाण नही है. वह कल रात को अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल पर बैठा कर पाली रोड पर लाया था और चाकू से हमला कर उसकी वहां हत्या कर दी थी और दिल्ली जाकर पुलिस को इस बारे में सूचना दी.
एक युवक ने फरीदाबाद स्थित MVN पाली रोड पर अपनी पत्नी की हत्या करके शव को झाड़ियों में फेंक दिया. आरोप में बाद में खुद दिल्ली कालिंदी कुंज थाने में जाकर सूचना दी, 'मैंने अपनी पत्नी की पाली रोड पर हत्या कर दी है.' सूचना मिलते ही हरकत में आए कालिंदी कुंज पुलिस स्टेशन ने अनखीर चौकी को वारदात के बारे में टेलीफोन से सूचित किया. पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो डेड बॉडी मिली. कानूनी प्रक्रिया उपरांत मौके पर मिली डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए बीके हॉस्पिटल भेजा गया. लडकी के पिता की शिकायत पर थाना सूरजकुंड में आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. दिल्ली पुलिस के कब्जे में आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की जाएगीMore Related News