युद्ध में बमबारी कितनी कारगर होती है, क्या है बमों का इतिहास
BBC
दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान ब्रिटेन के खिलाफ जर्मनी के बमबारी अभियान में 29 हजार टन बम गिराए गए थे. इसमें 43,500 लोग मारे गए थे. वहीं, मित्र राष्ट्रों की बमबारी में जर्मनी के 80 हजार लोगों की जान गई.
बम शब्द सुनते ही तबाही का मंजर सामने आ जाता है. लेकिन ये कोई नई ईजाद नहीं है. दुनिया में बम 11वीं सदी से ही मौजूद हैं.
लेकिन 1911 में लीबिया पर बम गिराने से पहले तक बड़े पैमाने पर इससे हमले का रिकार्ड नहीं था.
पहले विश्व युद्ध के दौरान में कुछ हवाई हमले हुए थे लेकिन उस समय तक हवाई उड़ानें इतनी विकसित नहीं हुई थीं कि युद्ध के दौरान बड़े पैमाने पर ऐसे हमले हो सकें.
लेकिन 1937 में तस्वीर बदल गई. उस साल स्पेन के ग्योरनिका पर जर्मनी और इटली के विमानों ने आसमान से बम गिराए.
इन बमों से जो तबाही मची उसने पूरी दुनिया को भारी गुस्से से भर दिया. मशहूर पेंटर पाब्लो पिकासो ने एक प्रसिद्ध पेंटिंग बम हमलों की खौफनाक यादों को ताजा कर दिया है. दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान तेजी से बम विकसित किए.