युद्ध की आहट के बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ने कहा- 'अभी रूस ने नहीं किया कोई हमला, अगले कुछ दिनों तक उम्मीद भी नहीं, लेकिन खतरा कम नहीं है'
ABP News
यूक्रेन और रूस के बीच बने युद्ध के माहौल में यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा कि अभी तक रूस के सैनिकों की तरफ से किसी भी शहर में किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है. हालांकि खतरा टला नहीं
यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच बने युद्ध के माहौल में कई बार रूस की तरफ से अटैक शुरू करने की खबरें भी रह-रहकर चलने लगती हैं. इन सबके बीच यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव (Oleksii Reznikov) ने रविवार को इस तरह की खबरों पर विराम लगा दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक रूस के सैनिकों की तरफ से किसी भी शहर में किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है. यह कहना गलत होगा कि अगले कुछ दिनों हमला होगा.
हर खतरे सनिपटने को तैयार
More Related News