![युजवेंद्र चहल के माता-पिता हुए कोरोना संक्रमित, पिता अस्पताल में भर्ती, पत्नी धनश्री वर्मा ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/14/71a5cdc40c449218746ca06534b13aad_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
युजवेंद्र चहल के माता-पिता हुए कोरोना संक्रमित, पिता अस्पताल में भर्ती, पत्नी धनश्री वर्मा ने दी जानकारी
ABP News
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इसकी जानकारी दी है. चहल के पिता को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है और मां का घर पर ही इलाज किया जा रहा है
टीम इंडिया के प्लेयर युजवेंद्र चहल के माता-पिता कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. चहल के पिता को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है जबकि मां का घर पर ही इलाज किया जा रहा है. युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इसकी जानकारी दी है. धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ' मेरे सास-ससुर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं ससुर को गंभीर लक्षणों के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सास का घर पर इलाज किया जा रहा है. मैं जब अस्पताल में थी तो वहां खराब स्थिति देखी. मैं सावधानी रख रही हूं और आपसे आग्रह करती हूं कि घर पर सुरक्षित रहें और परिवार का ध्यान रखें.'More Related News